लखनऊ, फरवरी 24 -- एलडीए के जोन छह में क्वींटन रोड, कैसरबाग, शुभम सिनेमा के पास अवैध निर्माण में सील किए गए भवन में सील को तोड़ कर फिर से निर्माण किया जा रहा था। एलडीए ने दोबारा उस भवन को सील कर दिया। एलडीए के अवर अभियंता की ओर से निर्माणकर्ता के खिलाफ कैसरबाग कोतवाली में तहरीर दी गई है। जोन छह के जोनल अधिकारी शशि भूषण पाठक के अनुसार शुभम सिनेमा के पास एक व्यक्ति मानचित्र स्वीकृत कराए बिना ही भवन का निर्माण करा रहा था। पूर्व में यहां हो रहे अवैध निर्माण का ध्वस्त कर दिया गया था। उसके बाद भी भवन स्वामी की ओर से वहां भूतल पर स्लैब डालने का कार्य किया जा रहा था। जांच के दौरान भवन स्वामी की ओर से कोई स्वीकृत मानचित्र न दिखाने पर उसे छह अगस्त 24 को सील कर दिया गया था। यह मामला मंडलायुक्त के यहां सुनवाई के लिए विचाराधीन है। बावजूद इसके भवन स्वाम...