लखनऊ, मार्च 3 -- एलडीए के जोन छह में क्वींटन रोड, कैसरबाग, शुभम सिनेमा के पास अवैध निर्माण में सील किए गए भवन में सील को तोड़ कर फिर से निर्माण किया जा रहा था। एलडीए ने दोबारा उस भवन को सील कर दिया। एलडीए के अवर अभियंता की ओर से निर्माणकर्ता के खिलाफ कैसरबाग कोतवाली में तहरीर दी गई है। जोन छह के जोनल अधिकारी शशि भूषण पाठक के अनुसार शुभम सिनेमा के पास एक व्यक्ति मानचित्र स्वीकृत कराए बिना ही भवन का निर्माण करा रहा था। पूर्व में यहां हो रहे अवैध निर्माण का ध्वस्त कर दिया गया था। उसके बाद भी भवन स्वामी की ओर से वहां भूतल पर स्लैब डालने का कार्य किया जा रहा था। वहीं, जेसी बोस मार्ग पर रहने वाले नौशाद आलम, कदीर अहमद और जुबैर अहमद ने निर्माणकार्य करा रहे बिल्डर पर फर्जी दस्तावेजों से रजिस्ट्री कराने का आरोप लगाया है। इस संबंध में पुलिस कमिश्नर ...