सहरसा, सितम्बर 2 -- सहरसा, नगर संवाददाता। सदर थाना पुलिस ने रविवार को भारी मात्रा में शराब बरामदगी मामले में हटियागाछी निवासी कारोबारी हेमंत चौधरी को नामजद किया है। यह कार्रवाई टीओपी दो प्रभारी सनोज वर्मा के नेतृत्व में की गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि कारोबारी ने भेड़धरी चौक-समदा रोड स्थित अपने घर में शराब का जखीरा छुपाकर रखा है। छापेमारी के दौरान कारोबारी मौके से फरार हो गया। जांच में घर के अंदर बने दो कमरों में से एक सील बंद पाया गया। दीवार काटकर अंदर जाने का गुप्त रास्ता बनाया गया था। कमरे से गोल्डन टच कंपनी की कुल 688.275 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई। इसमें 20 बोरे में 375 एमएल के 477 बोतल, 33 कार्टन में 375 एमएल के 792 बोतल, 15 कार्टन में 750 एमएल के 180 बोतल और अन्य छोटे पैक शामिल हैं। इसके अलावा गांधी पथ छात्रावास समीप एक जर्जर भवन ...