पलामू, सितम्बर 14 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। पलामू जिला परिषद बोर्ड की शुक्रवार को हुई बैठक में किराया बकाया रखने के कारण सील कर दिए गए दुकानों के मालिक को अंतिम नोटिस देने का निर्णय लिया गया। इसके बाद भी किराया नहीं जमा करने पर सामान जब्त कर किराया वसूली के लिए नीलाम पत्र दायर करने का निर्णय लिया गया। पलामू समाहरणालय के डीडीसी सभा कक्ष में बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिमा कुमारी व संचालन डीडीसी सह जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जावेद हुसैन ने किया। बैठक में पलामू जिला परिषद के उपाध्यक्ष सह झामुमो नेता आलोक कुमार सिंह उर्फ टुटू सिंह ने कई सुझाव रखते हुए कहा कि प्रत्येक जिला परिषद सदस्य अपने क्षेत्र के एक विद्यालय को मॉडल विद्यालय के रूप में गोद लें। इससे शिक्षा में गुणात्मक सुधार होगा और दूसरे लोग भी प्रेरित होकर विद्या...