पलामू, सितम्बर 14 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। पलामू जिला परिषद बोर्ड ने किराया पर दुकान लेने वालों से बकाया वसूली के लिए सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया है। किराया बकाया कि कारण जिन दुकानों को सील कर दिया गया है और उनके धारक अगर बकाया जमा करने में रूची नहीं ले रहे हैं, ऐसी स्थिति में संबंधितों को अंतिम नोटिस देकर एक मौका देने और फिर दुकान का सामान जब्त कर नीलाम पत्र वाद दायर करते हुए किराया वसूली करने का निर्णय लिया गया। पलामू समाहरणालय के डीडीसी सभा कक्ष में शनिवार को हुई बैठक में डीआरडीए कर्मियों का लंबित वेतन का भुगतान जिला परिषद निधि से दो माह तक करने का निर्णय लिया गया। कोयल आजीविका अपैरल पार्क का बिजली बिल भुगतान, डाकबंगला व बहुउद्देशीय भवनों की मरम्मति कर उन्हें किराये पर उपलब्ध कराने का आदि का भी निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला...