लखनऊ, जनवरी 24 -- पूरनपुर में किसान ने जमीन बेचकर बीस दुकानों का निर्माण करवा लेकिन नक्शा पास न होने के चलते एलडीए ने दुकानें सील कर दी। एलडीए का बाबू बनकर पहुंचे जालसाज ने नक्शा पास कराने के नाम पर पांच लाख रुपये वसूल लिए। इसी बीच किसान की मौत हो गई। किसान का बेटा जानकारी करने एलडीए के दफ्तर गया तो पता चला वहां उस नाम का कोई भी कर्मी कर्मचारी है ही नही। जिसके बाद उसने मोहनलालगंज कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पूरनपुर निवासी राजगीर पवन ने बताया कि उसके पिता राम लखन ने 2024 में कुछ जमीन बेची थी। जिसके पैसों से नगराम-निलमथा मार्ग पर 20 दुकानों का निर्माण करवाया। बिना नक्शा पास करवाये दुकानों का निर्माण कराने के चलते एलडीए ने दुकानों को सील कर दिया। जिसके बाद अनिल नाम के एक व्यक्ति ने उनके पिता से सम्प...