मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 26 -- चौरावाला गांव में प्रतिबंधित ईंधन जलाने वाले तीन कोल्हुओं पर प्रदूषण नियंत्रण विभाग ने सील लगा दी थी। तथा लाईसेंस न होने पर तीन कोल्हू संचालको को नोटिस जारी किया था। कोल्हू संचालकों ने सील तोड़कर कोल्हू चला दिए थे। बृहस्पतिवार को प्रदूषण नियंत्रण विभाग की टीम पुलिस बल के साथ पुन: गांव में पहुंची तथा कोल्हुओं पर दोबारा सील लगाई। थाना ककरौली क्षेत्र के चौरावाला गांव में गन्ना कोल्हुओं में अवैध रूप से प्लास्टिक, पन्नी, रबर आदि प्रतिबंधित ईंधन जलाए जाने की शिकायत पर बुधवार को गांव में पहुंची प्रदूषण नियंत्रण विभाग के लैब असिस्टेंट आकाश जोशी व फील्ड असिस्टेंट शुभम कुमार ने शाह आलम, मोहम्मद नदीम, जावेद के कोल्हुओं को सील कर दिया था। बिना लाइसेंस संचालित कोल्हुओं के मालिक आबिद, यूसुफ, तोसीफ को नोटिस जारी किया था। सील ल...