लखनऊ, नवम्बर 23 -- कृष्णानगर थाना क्षेत्र के सिंधुनगर के जयहिंद कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी स्थित निर्माणाधीन भूखंड स्वामी पर एलडीए के अवर अभियंता ने मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि भवन स्वामी मकान की सील तोड़कर निर्माण करा रहा था। कृष्णानगर प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि लखनऊ विकास प्राधिकरण के जोन-3 में सिंधुनगर के जयहिंद कोआपरेटिव हाउसिंग सोसाईटी के भूखण्ड संख्या सी-16 पर चल रहे निर्माण को रोक कर 27 सितंबर को सील कर दिया गया था। सील करने के बाद इसे पुलिस की निगरानी में कर दिया गया था। हाल ही में इस भवन का स्थलीय निरीक्षण किया गया तो भूखंड स्वामी अरविंद समेत अन्य लोग लखनऊ विकास प्राधिकरण की लगाई गई सील तोड़ कर निर्माण करा रहे थे। इस पर प्रवर्तन विभाग के अवर अभियंता ने भवन को पुनः सील कर भूखंड स्वामी अरविंदर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। ...