प्रयागराज, दिसम्बर 1 -- सील किए गए अवैध निर्माणों में पुन: काम शुरू करने पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण की तरफ से 12 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। पीडीए प्रशासन के निर्देश पर अवर अभियंता विनोद कुमार गुप्ता ने पूरामुफ्ती थाने में मरियाडीह के गंगा रोड और रसूलपुर की वेदवंती देवी, ज्ञानचंद्र तिवारी, रामकृष्ण सिंह, भोला, फैजी प्रताप सिंह, पुष्पा सिंह, रीता तिवारी, जलीउद्दीन, भूल्लर सिंह, पूनम, राजकुमार आर्या व एक अन्य के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जोनल अधिकारी के निर्देश पर अवर अभियंता और पीडीए के प्रवर्तन दल ने क्षेत्र में होने वाले अवैध निर्माणों की जांच की। जांच के दौरान कई लोग बिना मानचित्र स्वीकृति के निर्माण करते मिले। ऐसे निर्माणों को सील कर दिया गया था। भवन निर्माताओं ने पीडीए की सील को तोड़ा और निर्माण शुरू कर दिया। द...