अयोध्या, दिसम्बर 11 -- अयोध्या, संवाददाता। सील चिकित्सा केन्द्र को फिर से खोलने के आरोपी अस्पताल पर कार्रवाई करने के लिए सीएमओ ने क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी को पत्र लिखा है। छह दिसम्बर को अस्पताल सील हुआ था। 10 दिसम्बर को अस्पताल के दूसरे रास्ते उसके संचालन होने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फिर से कार्रवाई किया था। सीएमओ डा. सुशील कुमार बानियान ने पत्र में कहा है कि गर्भपात कराए जाने की लिखित शिकायत पर छह दिसम्बर को अवध चिकित्सा केन्द्र मिल्कीपुर का नोडल अधिकारी झोलाछाप ने अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कमियां मिलने पर अस्पताल को सील कर दिया गया था। 10 दिसम्बर को शिकायतकर्ता ने चिकित्सा केन्द्र के सील लगे शटर के बगल लकड़ी दरवाजे से खुले होने की सूचना दी। निरीक्षण में यह खुला पाया गया व एक संदिग्ध व्यक्ति ...