हरिद्वार, जून 25 -- हरिद्वार, संवाददाता। सिडकुल क्षेत्र में डीएम कोर्ट के आदेश पर सील की गई आवासीय संपत्ति को लोन लेने वाले दंपति ने कथित तौर पर फिर से कब्जे में ले लिया। आरोप है कि रात के अंधेरे में ताला तोड़कर घर में घुसे दंपति ने वहां तैनात सुरक्षा गार्ड से मारपीट कर उसे भगा दिया और जबरन कब्जा जमा लिया। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गृहम हाउसिंग फाइनेंस के लीगल मैनेजर नितीश कुमार ने पुलिस को तहरीर दी कि रामनगर, ग्राम सलेमपुर महदूद निवासी अशोक कुमार और उनकी पत्नी कांती देवी ने कंपनी से मकान गिरवी रखकर लोन लिया था। लंबे समय तक किश्तें नहीं चुकाने पर कंपनी ने वसूली की प्रक्रिया शुरू कर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट ने आदेश जारी कर 23 जून को तहसीलदार, स्थानीय पुलिस और कंपनी प्रतिनिधियों की मौजूदगी में उक्त संपत्ति ...