मुजफ्फरपुर, फरवरी 24 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एसकेएमसीएच के पास अवैध रूप से संचालित 18 नर्सिंग होम के खिलाफ मुशहरी पीएचसी प्रभारी डॉ. प्रीति के आवेदन पर अहियापुर थानाध्यक्ष रोहन कुमार ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सोमवार को थानाध्यक्ष ने सील किये गए नर्सिंग होम की जांच की। मेडिकल के पास अवैध रूप से संचालित अन्य नर्सिंग होम के संचालक सोमवार को नर्सिंग होम बंद कर फरार हो गए। जहां हर रोज चहल पहल रहती थी, वहां सन्नाटा पसरा रहा। ज्यादातर नर्सिंग होम में ताला लटका रहा। पुलिस भी नर्सिंग होम संचालक और डॉक्टरों को चिन्हित कर रही है। थानाध्यक्ष रोहन कुमार ने बताया नर्सिंग होम में जिन डॉक्टरों का नेम प्लेट लगा हुआ है, उनसे भी पूछताछ की जाएगी। संचालक को चिह्नित कर गिरफ्तार किया जाएगा। इधर, मुशहरी पीएचसी प्रभारी डॉ. प्रीत...