देहरादून, मई 16 -- दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल एवं दून घाटी बुक सेलर एसोसिएशन ने सील किताब की दुकानों को खुलवाने की मांग की है। इस संबंध में एसोसिएशन के प्रतिनिधि शुक्रवार को एडीएम जय भारत को मिले। उन्होंने एडीएम को हाईकोर्ट के आदेशों की एक प्रतिलिपी सौंपी। जिसमें कोर्ट की ओर से जिलाधिकारी को किताब विक्रेताओं की सील की गई दुकानों को खुलवाने के आदेश दिए गए हैं। एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज मैंसोन ने कहा कि कोर्ट के आदेश के क्रम में दुकानों को जल्दी से जल्दी खोला जाए। मौके पर बुक सेलर दून घाटी के अध्यक्ष रणधीर अरोड़ा, बुक सेलर अश्वनी मोहन, पंकज जैन, विनय अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल दिव्य सेठी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...