विकासनगर, जून 18 -- जिला प्रशासन की ओर से कुछ समय पर पहले पछुवादून में कई मदरसों को सील कर दिया गया था, तब आरोप लगा था कि ये मदरसे नियम विरुद्ध चल रहे हैं। अब उनमें से कई मदरसों को अब कोर्ट के आदेश पर खोल दिया गया है। बुधवार को भी विकासनगर ब्लॉक में सील किए गए दो मदरसों को प्रशासन ने खोल दिया। देहरादून जिले में प्रशासन की ओर से करीब तीन माह पहले अवैध तौर पर संचालित हो रहे मदरसों को बंद करने की कार्रवाई शुरू की गई थी। इस कार्रवाई के दौरान विकासनगर ब्लॉक में कुल 31 मदरसे तहसील प्रशासन की टीम ने सील किए थे। हालांकि सील करने के कुछ दिन बाद ही कई मदरसों को उत्तराखंड मदरसा परिषद की ओर से मान्यता दे दी गई थी। शेष मदरसा संचालकों ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर छह मदरसे पहले ही खुल चुके हैं। बुधवार को कोर्ट का आदेश मिलने के बाद सहायक अल्पसंख्...