शामली, दिसम्बर 24 -- नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने सील की गई एक फैक्ट्री का संचालन होने की शिकायत पर उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुज़फ़्फ़रनगर क्षेत्रीय अधिकारी की लापरवाही मानते हुए बोर्ड सचिव को तत्काल विभागी जांच कराकर संबंधित अफसरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए है। ऊन तहसील गांव मंगलौरा में एक औद्योगिक इकाई में बिना किसी वैध अनुमति के तारकोल, पायरोलिसिस ऑयल और फर्नेस ऑयल का भंडारण व प्रसंस्करण कर रही थी। इकाई रिहायशी इलाक़े, स्कूल और मंदिर के बेहद क़रीब संचालित हो रही थी और ज़हरीली गैसें हवा में छोड़ रही थी। यह वाद एनजीटी में चल रहा था। एनजीटी ने मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि फैक्ट्री के विद्युत बिलों और अन्य दस्तावेज़ों के माध्यम से यह खुलासा किया कि इकाई को सील किए जाने के बाद भी उसका संचालन जारी रहा। औद्योगिक स...