नई दिल्ली, अगस्त 13 -- वेस्टइंडीज ने तीसरे वनडे मैच में पाकिस्तान पर रिकॉर्ड 202 रनों से ऐतिहासिक जीत दर्ज कर 34 साल के बाद वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। जेडेन सील्स की कातिलाना की गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान के खिलाफ वेस्टइंडीज ने धमाकेदार जीत हासिल की। मंगलवार को तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जेडेन सील्स ने दिग्गज गेंदबाज डेल स्टेन का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा। सील्स ने अपने वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आकड़े दर्ज किए। वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने पाकिस्तान की पूरी टीम को 29.2 ओवर में 92 के स्कोर पर समेट कर पाकिस्तान के खिलाफ 34 साल बाद वनडे सीरीज में 202 रनों से जीत दर्ज की। मोहम्मद नवाज 23 रन बनाकर नाबाद रहे। वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जेडेन सील्स ने 7.2 ओवर में 18 रन देकर 6 विकेट लिए। उनकी इस खतरनाक गेंदबाजी की बदौलत वेस्ट...