मुरादाबाद, नवम्बर 24 -- ग्रामीण सीलिंग के मामले में दो बड़े क्षेत्रफल की जमीनों को खुर्द बुर्द करने के मामले में वाद दायर हो गया है। वहीं ग्रामीण सीलिंग के कुछ अन्य मामलों की फाइलें भी खंगाली जा रही हैं। इन मामलों के बारे में बारीकी से राजस्व विभाग पड़ताल कर रहा है। ग्रामीण सीलिंग के मामले में मुरादाबाद सदर तहसील के दोनों मामले अभी तक सामने आए हैं जिसमें एक मूढापांडे और एक भगतपुर क्षेत्र का है। दोनों मामलों में ट्रस्ट की जमीन बेचने का मामला खुला है। इसमे एक में 123 एकड़ और दूसरे में 63 एकड़ जमीन खुर्द बुर्द हुई है। एडीएम प्रशासन के न्यायालय में इस मामले में वाद दायर कर नोटिस जारी कर दिए गए हैं वहीं कुछ ऐसे मामलों की छानबीन की जा रही है जिसमें गड़बड़ी की आशंका है। सीलिंग की जमीन में पूर्व में भी कई मामलों में गड़बड़ी उजागर हो चुकी है। शहरी...