बरेली, सितम्बर 18 -- बरेली। लाजपत नगर क्षेत्र में प्रेम नर्सरी-त्रिवेणी इंकलेव मुख्य मार्ग पर अवैध निर्माण का मामला फिर गरमा गया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा सील किया गया भवन फिर से खोलकर निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है। बीडीए उपाध्यक्ष से इसकी शिकायत लिखित में की है। प्राधिकरण ने भवन पर फिर सील लगा निर्माण कार्य रोक दिया है। बुधवार को त्रिवेणी इंक्लेव हाउसिंग सोसाइटी के अध्यक्ष दीपक सक्सेना ने बताया कि सोसाइटी के पदाधिकारियों के साथ बीडीए कार्यालय पहुंचे। वहां अधिकारियों से शिकायत की है। अवैध निर्माण कार्य फिर से शुरू हो गया है। इस निर्माण में नाली और सार्वजनिक सड़क पर अतिक्रमण किया गया है। यह मार्ग ऑफिसर्स इंकलेव, विस्तार पार्क, त्रिवेणी इंकलेव, राधिका इंकलेव, लाजपत नगर और केसर वाटिका कॉलोनियों का मुख्...