मथुरा, नवम्बर 14 -- सीएफसी हॉस्पिटल चर्च एवं पोर्टर बरचढ़ मेथोडिस्ट स्कूल की सार्वजनिक संपत्ति पर बन रहीं दुकानों पर पिछले दिनों प्राधिकरण की टीम द्वारा सीलिंग की कार्रवाई की गई। सीलिंग की कार्रवाई के बाद निर्माण की सूचना पर रात को प्राधिकरण के अधिकरियों ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया। इसके बाद शुक्रवार की दोपहर में भी टीन वृंदावन पहुंची और जांच की। इसके अलावा प्राधिकरण की टीम ने रुक्मीणि विहार और गांव राजपुर के परिक्रमा मार्ग में भी निर्माणों की जांच की है। रिपार्ट उपाध्यक्ष को भेजी गई है। बताया जा रहा है कि वृंदावन के सार्वजनिक उद्देश्य हेतु दान में प्राप्त सीएफसी हॉस्पिटल चर्च एवं पोर्टर बरचढ़ मेथोडिस्ट स्कूल पर बीते काफी समय से दुकानों का निर्माण किया जा रहा है। वृंदावन निवासी अधिवक्ता प्रह्लाद शुक्ला ने मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण स...