काशीपुर, फरवरी 20 -- - केस की सुनवाई के दौरान मूल खातेदारों ने किया है बैनामा - दाखिल खारिज न होने पर मंडलायुक्त ने दिए थे जांच के निर्देश काशीपुर, संवाददाता। सीतारामपुर में सीलिंग की भूमि गलत ढंग से बेचने के आरोपों को लेकर मंडलायुक्त ने जांच के आदेश दिए हैं। कमिश्नर के निर्देश पर जिलाधिकारी ने एसडीएम की अध्यक्षता में जांच समिति गठित की है। आरोप पर जांच समिति पुराने रिकार्ड खंगालने में लगी है। गुरुवार को एसडीएम ने शिकायतकर्ताओं को कार्यालय बुलाकर उनका पक्ष सुना। सीतारामपुर में करीब डेढ़ दशक पहले चकबंदी पूरी हुई। चकबंदी में करीब चार हेक्टेयर भूमि सीलिंग में निकाली गई, जिसको राज्य सरकार में निहित कर लिया गया। इस निर्णय को जमीन के खातेदारों ने न्यायालय में चुनौती दी थी। आरोप है कि सुनवाई के दौरान मूल खातेदारों ने यह जमीन टुकड़ों में बेच दी। ...