पीलीभीत, जून 23 -- पूरनपुर, संवाददाता। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की बैठक जिलाध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय पर हुई। पंचायत में सीलिंग की जमीन को लेकर आज बरेली में कमिश्नरी में प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा अन्य कई बिंदुओं पर भी चर्चा हुई। पंचायत को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह ने कहा कि तहसील कलीनगर के राजस्व ग्राम सिमरा ताल्लुके महाराजपुर में स्थित सरकारी सीलिंग की जमीन जो कि पूर्ण रूप से राजस्व की खतौनी में सीलिंग की दर्ज है। 21 जून को भू-माफियाओं ने कलीनगर तहसील प्रशासन व माधोटांडा पुलिस से सांठ-गांठ कर उक्त सरकारी सीलिंग की भूमि पर 15-20 ट्रेक्टरों से जुताई कर सोयाबीन की फसल की बुवाई कर दी। सिमरा ताल्लुके महाराजपुर के ग्रामीणों ने उक्त सरकारी सीलिंग की जमीन पर जुताई कर फसल बो...