लखनऊ, जनवरी 23 -- नगर निगम की ओर से हाउस टैक्स बकाए के चलते गुरुवार को तालकटोरा रोड की 13 दुकानों को सील करा दिया गया। सीलिंग का व्यापारियों ने विरोध किया। नगर निगम में प्रदर्शन किया। नगर निगम ने पूरे शहर में टैक्स बकाएदारों के खिलाफ अभियान चला रखा है। इसी कड़ी में टैक्स न चुकानें वाले यहां की दुकानों का सील किया गया। नगर निगम की टीम ने सुबह ही इन्हें सील करा दिया। जब व्यापारी प्रतिष्ठान खोलने पहुंचे तो सीलिंग देख हतप्रभ रह गए। दुकानदारों ने एकत्र होकर आलमबाग चौराहे पर नारेबाजी की। इसके बाद जोन 5 कार्यालय गए। वहां विरोध दर्ज कराया। व्यापारी श्याम मिश्रा, रमन मिश्रा, संदीपकांत राजन समेत कई व्यापारी नेताओं ने नगर आयुक्त और महापौर से शिकायत की है। उनकी मांग थी कि छुट्टी के दिन सीलिंग की कार्रवाई उचित नहीं है। श्याम मिश्रा का कहना है कि व्याप...