हमीरपुर, जनवरी 20 -- हमीरपुर, संवाददाता। सुमेरपुर विकासक्षेत्र के बण्डा गांव निवासी सीलिंग पट्टेधारकों को कब्जा दखल दिलाने की मांग को लेकर सोमवार को डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौपा है। सुमेरपुर विकासक्षेत्र के बण्डा निवासी नंदू, मूलचंद्र, विजय पाल आदि ने बताया कि वह अतिरिक्त घोषित सीलिंग भूमि के आवटी है। उनको सीलिंग भूमि का पट्टा वर्ष 1977 में प्राप्त हुआ था तथा वर्ष 1980 में कब्जा दखल भी दिला दिया गया था। परन्तु सीलिग भूमि के खातेदार स्व.रघुराज सिंह तथा उनके मृत्यु के पश्चात् उनके पुत्र स्व.शिवशंकर सिंहू तथा शिवशंकर सिंह की मृत्यु के पश्चात् उनके पुत्र संजय सिंह लगातार पट्टे धारको को परेशान कर रहे है। आवंटित्त भूमि पर कब्जा करने व खेती करने में व्यवधान उत्पन्न कर रहें है। मूल खातेदार रघुराज सिंह के पुत्र स्व.शिवशंकर सिंह के द्वारा उच्च न्य...