नई दिल्ली, अगस्त 4 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में 17 वर्षीय किशोर की चाकू मारकर हत्या के मामले में कड़कड़डूमा अदालत ने आरोपी लेडी डॉन जिकरा और सात अन्य के खिलाफ दाखिल आरोपपत्र पर संज्ञान ले लिया है। कोर्ट ने सभी आरोपियों को समन जारी कर अगली सुनवाई के लिए आठ अगस्त की तारीख तय की है। न्यायिक मजिस्ट्रेट अनमोल नोहरिया ने आदेश में कहा कि रिकॉर्ड पर उपलब्ध साक्ष्यों के अवलोकन के बाद वह अपराध का संज्ञान ले रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने मामले में हत्या, आपराधिक साजिश, धमकी देना, साझा आपराधिक इरादा, अपराधी को छिपाना और साक्ष्य नष्ट करना जैसे गंभीर धाराओं में आरोपपत्र दाखिल किया है। आरोपपत्र में जिकरा को मुख्य आरोपी बनाया गया है। वह स्थानीय स्तर पर एक कुख्यात महिला अपराधी के रूप में जानी जाती है। वह जेल में बं...