नई दिल्ली, अप्रैल 19 -- सीलमपुर हत्याकांड मामले में गिरफ्तार की गई लेडी डॉन जिकरा को दो दिन की पुलिस कस्टडी में भेद दिया गया है। उस पर 17 साल के कुणाल की हत्या का आरोप है। जिकरा को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया था। उसके साथ अन्य तीन लोगों को भी हिरासत में लिया गया था जबकि उसका भाई साहिल भी पुलिस के संपर्क में थे। गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने आज जिकरा को कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने कोर्ट को बताया कि अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए जिकरा की कस्टडी की जरूरत है। इसके बाद कोर्ट ने उसे दो दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया। पुलिस ने बताया कि जिकरा के चचेरे भाई साहिल और दिलशाद ने कुणाल को चाकू घोंपा था। ये दोनों फिलहाल फरार है और पुलिस इनकी तलाश में जुटी हुई है। वहीं पूछताछ के दौरान जिकरा ने ने पुलिस को बताया है कि पिछले नवंबर उसके भाई साहिल...