नई दिल्ली, मई 17 -- उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर में एक बार फिर नाबालिग की हत्या का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक यहां स्थित एक पार्क में 16 साल के नाबालिग की हत्या की गई है। गुरुवार रात करीब साढ़े 11 बजे पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान सीलमपुर के सेंट्रल पार्क में पहुंची, जहां पुलिस ने खून से लथपथ एक नाबालिग का शव देखा। हत्या करने के आरोप में एक नाबालिग समेत दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान रेहान उर्फ सीलमपुरिया के रूप में हुई है।अधिकारी ने कहा, पुलिस ने तुरंत स्थानीय थाने को सूचित किया, जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारी और एक पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचा। किशोर को जेपीसी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में सीलमपुर थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओ...