जौनपुर, सितम्बर 20 -- खेतासराय। लगातार छिटपुट बारिश के दौरान यूनुसपुर गांव में शनिवार की भोर में सीलन से एक कच्चा मकान धराशाई हो गया। जिसके मलबे में दब कर चार जानवरों की मौत हो गई। इसकी जद में आए गृहस्थी के सामान नष्ट हो गए। यूनुसपुर गांव निवासी दयाराम गौतम का परिवार कच्चा मकान में रहता है।‌ मकान से सटे पिछले हिस्से में सुअर पालन रखें हैं। भोर में मकान गिरने से चार सुअरों की मलबे में दब कर मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...