नई दिल्ली, जुलाई 1 -- बारिश का मौसम भीषण गर्मी और धूप से तो राहत देता है लेकिन अपने साथ कई और नई मुश्किलों को भी साथ लेकर आता है। यहां जिक्र इस मौसम में होने वाले संक्रमण और बीमारियों का नहीं बल्कि छत और कमरे की दीवार पर दिखाई देने वाली सीलन की समस्या का हो रहा है। बारिश के मौसम में सीलन की समस्या ज्यादातर घरों में लोगों के लिए परेशानी की वजह बन जाती है। इस समस्या का हल अगर समय रहते ना किया जाए तो यह घर को अजीब सी बदबू से भर देती है। जिसकी वजह से व्यक्ति के लिए एक जगह बैठकर सांस लेना तक मुश्किल हो जाता है। अगर आपके घर का हाल भी कुछ ऐसा है तो टेंशन छोड़कर ये 3 घरेलू नुस्खे आजमाकर देखिए।सीलन की बदबू से छुटकारा दिलाएंगे ये 3 घरलेू नुस्खेपंखा चलाकर रखें सीलन की बदबू को दूर करने के लिए सबसे पहले कमरे को ज्यादा से ज्यादा सूखा रखने की कोशिश करें...