नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- बांग्लादेश की टीम को हाल ही में अफगानिस्तान के हाथों तीन मैचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप झेलनी पड़ी। क्रिकेट में हार-जीत लगी रहती है, लेकिन बांग्लादेश टीम के फैंस को ये हार नागवार गुजरी। यही वजह रही कि उन्होंने बांग्लादेश की टीम को निशाना बनाना शुरू कर दिया। पहले चीजें सोशल मीडिया तक सीमित रहती थीं, लेकिन अब टीम के खिलाड़ियों के वाहनों को निशाना बनाया गया है। फैंस इस बात से ज्यादा नाखुश हैं, क्योंकि बांग्लादेश को अफगानिस्तान के हाथों हार मिली है। बांग्लादेश को पहले मैच में 5 विकेट, दूसरे मैच में 81 और तीसरे मैच में 200 रनों से हार मिली। कई रिपोर्टों में दावा किया गया है कि वापसी पर खिलाड़ियों को हवाई अड्डे पर हूटिंग का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं, बांग्लादेशी खिलाड़ी मोहम्मद नईम शेख ने सोशल मीडिया पर एक भावु...