नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज रविवार से शुरू होने वाली है। पर्थ में होने वाले मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलियाई खेमा खिलाड़ियों की चोट से परेशान है। एडम जंपा, एलेक्स कैरी और जोश इंग्लिस पहले मैच का हिस्सा नहीं होंगे। वहीं कैमरन ग्रीन शुक्रवार को इंजरी के कारण बाहर हो गए हैं। चोटों और व्यक्तिगत कारणों से कई प्रमुख खिलाड़ियों के बाहर होने के कारण मेजबान टीम को पहले वनडे मैच से पहले चार बदलाव करने पड़े हैं, जिसका सीधा फायदा शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम को मिल सकता है। ऑस्ट्रेलिया द्वारा मजबूरी में किए गए बदलावों से टीम इंडिया को सीरीज में शुरुआती बढ़त मिल सकती है। कैमरन ग्रीन मांसपेशियों में जकड़न के कारण सीरीज से बाहर रहेंगे, चयनकर्ता अगले महीने शुरू होने वाली एशेज सीरीज से पहले उनकी फिटनेस को ल...