नई दिल्ली, मई 22 -- संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई ने बुधवार, 21 मई की रात बांग्लादेश को तीसरे T20I में धूल चटाकर इतिहास कर दिया है। शारजाह में खेले गए इस मैच को 7 विकेट से जीतकर टीम ने मेहमानों को तीन मैच की सीरीज में 2-1 से मात दी। यूएई ने इसी के साथ बांग्लादेश के खिलाफ पहली सीरीज जीती। यूएई के पास यह सीरीज जीतने का 1 प्रतिशत चांस भी नहीं था, मगर बांग्लादेश ने अपने पैर पर खुद कुल्हाड़ी मारकर इस शर्मनाक हार को अंजाम दिया। यह भी पढ़ें- वो 2 ओवर जिसने चकनाचूर किया DC के प्लेऑफ का सपना, 20 ओवर पहले ही तय हो गई थी हार UAE vs BAN टी20 सीरीज पहले के कार्यक्रम के अनुसार सिर्फ दो मैच की थी। इस सीरीज की शुरुआत 17 मई को हुई थी। पहला टी20 मेहमानों ने 27 रनों से जीतकर 1-0 की बढ़त बनाई। इस मैच के बाद बांग्लादेश के स्टार तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान IPL...