नई दिल्ली, जनवरी 30 -- सीरिया में बीते साल दिसंबर में विद्रोही गुटों ने देश पर कब्जा कर असद परिवार की 50 से ज्यादा सालों से चली आ रही तानाशाही का अंत कर दिया था। बशर अल असद के शासन को उखाड़ फेंकने में जिस विद्रोही गुट ने सबसे अहम किरदार निभाया था वह था हयात तहरीर अल-शाम (HTS)। अब सीरिया में HTS के प्रमुख रहे अहमद अल शरा ने अंतरिम राष्ट्रपति का पद संभाल लिया है। अहमद अल-शरा को पहले अबू मोहम्मद अल-जोलानी के नाम से जाना जाता था। कभी अल-कायदा से जुड़े जिहादी, अल-शरा ने बीते कुछ दिनों में अपनी छवि बदलकर खुद को सीरिया के लिए एक सही नेता के रूप में पेश किया है। हाल के कुछ सालों में उसने सैन्य वर्दी पहनकर धार्मिक अल्पसंख्यकों और महिलाओं के अधिकारों की रक्षा करने का वादा किया है। कुछ लोग अल शरा को एक राजनेता के रूप में देखते हैं। हालांकि कुछ लोगों...