मधुबनी, मार्च 2 -- बासोपट्टी। थाना क्षेत्र के सिरियापुर गांव में सेवानिवृत्त शिक्षक चंद्रेश्वर ठाकुर चंद्रेश के घर में बुधवार की रात चोरों ने नगद समेत लाखों के जेवरात की चोरी कर ली। लेकिन इस घटना का पुलिस अब तक खुलासा नहीं कर पायी है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच करने का दावा जरूर कर रही है। डॉग स्कॉयड, टेक्निकल जांच, फॉरेनसिक जांच भी किया गया। लेकिन पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा है। एसडीपीओ बिपल्व कुमार भी इस घटना की जांच की। लेकिन पुलिस के लिए यह घटना अभी तक अबूझ पहेली ही बना हुआ है। घटना करने से पहले घर की रेकी जरूर की होगी। घर में अलग अलग कमरे में सो रहे लोगों के दरवाजे बाहर से हैंडिल लगाकर बंद कर दिया और गोदरेज में नगद और जेवरात की चोरी कर ली। वर्जन: चोर गिरोह की पहचान कर ली गयी है। गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है। जल...