लखनऊ, नवम्बर 19 -- सीरियल किलर सोहराब के मददगारों की कुंडली एसटीएफ और लखनऊ पुलिस खंगाल रही है। मददगारों पर भी कार्रवाई करेगी। एसटीएफ ने सोहराब के बारे में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल से ब्योरा मांगा है। इसके साथ ही जल्द ही लखनऊ पुलिस उसके परिवारीजनों और करीबियों से पूछताछ करेगी। तिहाड़ जेल से एक जुलाई को पेरोल पर छूटने के बाद सीलियल किलर सोहराब फरार हो गया था। मंगलवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उसे कोलकाता से गिरफ्तार किया था। कोलकाता में वह पहचान छुपाकर टैक्सी चला रहा था। जांच में जुटी टीम यह पता लगा रही है कि वहां सोहराब क्यों रह रहा था? उसकी कोई अपराध से जुड़ी बड़ी योजना तो नहीं थी? उसने फर्जी पहचानपत्र किसके माध्यम से बनवाया था? इस सब बिंदुओं पर तफ्तीश की जा रही है। जानकारी मिलते ही मददगारों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। कर्ज चु...