लखनऊ, मई 23 -- नरपिशाच और सीरियल किलर राजा कोलंदर उर्फ राम निरंजन को शुक्रवार को एक और मामले में उम्रकैद की सजा सुना दी गई। लखनऊ से किराए पर टाटा सूमो बुक कराकर चालक तथा गाड़ी मालिक के बेटे की हत्या कर टाटा सूमो लूटने के मामले में प्रयागराज के नैनी के राजा कोलंदर और शंकरगढ़ थाने के वेरी बसहरा निवासी बच्छराज कोल को आयुर्वेद घोटाला प्रकरण के विशेष न्यायाधीश रोहित सिंह ने आजीवन कारावास तथा ढाई-ढाई लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। जुर्माने की 40 फीसदी धनराशि मृतकों के परिजनों को बतौर प्रतिकर दी जाएगी। शेष धनराशि राज्य सरकार को उचित व्यय चुकाने के लिए दी जाएगी। दो दशक पहले राजा कोलंदर दहशत का पर्याय था। उसकी दरिंदगी पर नेटफिलिक्स पर डाक्यूमेंट्री तक बन चुकी है। इसके पिपर फार्म हाउस से बड़ी संख्या में नरमुंड बरामद हुए थे। अभियोजन की ओर से अप...