मुजफ्फरपुर, जून 14 -- मुजफ्फरपुर। अचानक लोड बढ़ने से गुरुवार देर रात कई इलाकों की बिजली सीरिज हो गयी। इससे लो वोल्टेज और ट्रांसफॉर्मर का फ्जूय उड़ने से लोग परेशान रहे। देर रात 12 बजे के बाद मोतीझील, ब्रह्मपुरा, माड़ीपुर, सिकंदरपुर, बैरिया, मिठनपुरा इलाके से कई घंटे तक बिजली गायब रही। इससे 30-35 हजार की आबादी प्रभावित रही। ब्रह्मपुरा के सरोज कुमार सिंह, मनोज शर्मा, मिठनपुरा जगदीशपुरी के संतोष श्रीवास्तव, अजय कुमार सिन्हा, बालूघाट के अजय कुमार पांडेय, गोलाबांध रोड के राजीव साह, ब्रह्मण टोली के मनीष ओझा ने बताया कि रात में ट्रिपिंग अधिक रही। इसकी जानकारी लेने पर बताया गया कि लोड अधिक होने से सीरिज हो गया है। बताया कि हर एक से दो घंटे पर बिजली गायब हो रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...