उन्नाव, जुलाई 23 -- नवाबगंज। लखनऊ-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संभावित दौरे को लेकर चल रही तैयारियों का डीएम, एसपी ने जायजा लिया। लखनऊ कानपुर राजमार्ग स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में इसी सप्ताह मुख्यमंत्री का दौरा प्रस्तावित है। इसको लेकर यूनिवर्सिटी परिसर में जोरशोर से तैयारियां चल रही हैं। जिलाधिकारी गौरांग राठी, पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बुधवार को तैयारियों की हकीकत जांची। सुरक्षा के दृष्टिगत अफसरों को दिशा-निर्देश दिए। सभा, पार्किंग स्थल आदि का जांच कर कमियों को दूर कराने के निर्देश दिए। इस दौरान सीडीओ कृति राज, एडीएम सुशील कुमार गौड़, एएसपी अखिलेश सिंह, एसडीएम प्रज्ञा पांडेय, क्षेत्राधिकारी संतोष सिंह, तहसीलदार अविनाश चौधरी, अधिशाषी अधिकारी अनिल कुमार, विद्युत विभाग से एसी योगेन्द्...