पूर्णिया, अक्टूबर 17 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के तहत प्रथम रेडोमाइजेशन के उपरांत पूर्णिया जिला में विधानसभा वार इवीएम और वीवीपेट मशीनों का विखंडीकरण जारी है। गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी अंशुल कुमार द्वारा वेयरहाउस का निरीक्षण किया गया और सुरक्षा, अनुशासन और मशीनों की व्यवस्थित रख-रखाव एवं व्यवस्था का जायजा लिया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि बीयू का विखंडीकरण पूर्ण हो चुका है और अब सीयू का विखंडीकरण जारी है। विखंडीकरण के बाद सभी बीयू मशीनों को विधानसभा स्तर पर सीरियल नंबर के अनुसार व्यवस्थित रखा गया है, ताकि मशीनों की ट्रैकिंग और सुरक्षा पूरी तरह सुनिश्चित हो। जिला में विधानसभा वार इवीएम और वीवीपेट के विखंडीकरण के दौरान सुरक्षा, अनुशासन और सटीकता पर विशेष रखें ध्यान। जिला निर्वाचन पदाध...