रांची, जुलाई 15 -- रांची, विशेष संवाददाता। केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड (सीयूजे) के सिविल इंजीनियरिंग विभाग ने 19 जुलाई तक चलने वाले सतत संकाय संवर्द्धन कार्यक्रम (एफडीपी) का मंगलवार को आयोजन किया। सतत अभियांत्रिकी: अवधारणाएं और दृष्टिकोण विषय पर हो रहे आयोजन में डीन (अनुसंधान एवं विकास) प्रो एके पाधी, समन्वयक और डीन स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी प्रो अजय सिंह समेत अन्य मौजूद थे। प्रो पाधी ने सतत शिक्षा व अनुसंधान में एफडीपी के प्रभावशाली योगदान पर चर्चा की। प्रो एचपी सिंह ने कार्यक्रम में हुई प्रतिभागिता को सराहा। प्रो अजय सिंह ने कहा कि इंजीनियरों को डिजाइन और प्रक्रियाओं का लोगों और पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभाव को ध्यान में रखना चाहिए। डॉ शिखा चौरसिया ने सतत विकास के स्तंभों पर चर्चा की। पहले दिन टीटीआई कंसल्टिंग इंजीनियर्स (आई...