रांची, अगस्त 6 -- रांची, विशेष संवाददाता। केंद्रीय विश्वविद्यालय, झारखंड (सीयूजे) के विवेकानंद पुस्तकालय परिसर में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उद्देश्य विद्यार्थियों में सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना जागृत करना व स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देना था। नेतृत्व एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ ऋषिकेश महतो, प्रोग्रामिंग ऑफिसर डॉ रत्नेश कुमार मिश्र, डॉ डाली रामू बुरादा व खेला प्रभारी डॉ राजेश कुमार ने किया। शिक्षकों को विद्यार्थियों को रक्तदान के महत्व को समझाते हुए उन्हें इस पुनीत कार्य में भाग लेने के लिए प्रेरित किया और उनका उत्साहवर्धन किया। शिविर में 30 विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों की सहभागिता रही। विश्वविद्यालय के चिकित्सा प्रभारी और डीआर-2 उज्जवल कुमार ने रक्त दान कर शिविर क...