रांची, जून 30 -- रांची, विशेष संवाददाता। केंद्रीय विश्वविद्यालय, झारखंड (सीयूजे) के सांख्यिकी और गणित विभाग की ओर से सोमवार को चेरी-मनातू परिसर में राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि एनआईटी राउरकेला के प्रो सुचंदन कायल ने ऑनलाइन व्याख्यान में- यूक्लिडीय दूरी और महालनोबिस दूरी की संकल्पनाओं पर विस्तृत चर्चा की। इसके बाद मुख्य वक्ता विवि के नैक प्रमुख प्रो केबी पंडा ने प्रो प्रशांत चंद्र महालनोबिस के योगदान और भारत में सांख्यिकी के विकास जानकारी दी। स्कूल ऑफ नेचुरल साइंसेज के डीन प्रो मनोज कुमार ने दैनिक जीवन में सांख्यिकी के महत्व को रेखांकित किया और विद्यार्थियों का ज्ञानवर्धन किया। मौके पर डॉ हृषिकेश महतो ने विभागों की प्रगति व गतिविधियों की जानकारी साझा की। कार्यक्रम में डॉ रत्नेश कुमार मिश्रा सहित अन्य श...