रांची, अगस्त 31 -- रांची, विशेष संवाददाता। केंद्रीय विश्वविद्यालय, झारखंड (सीयूजे) के ट्राइबल स्टूडेंट्स कल्चरल एसोसिएशन (टीएससीए) की ओर से रविवार को विश्वविद्यालय परिसर में करम पूर्व संध्या का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में कुलपति प्रो क्षिति भूषण दास उपस्थित थे। कुलपति ने कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक पाहन पूजा से की। पाहन ने भेलवा पूजा और झंडा रोपण करके पूजा संपन्न कराई। पूजा के बाद सभी अतिथियों का स्वागत गमछा पहनाकर किया गया। कुलपति का स्वागत उरांव समाज के पारंपरिक तरीके से गमछा और पगड़ी पहनाकर किया गया। डीन छात्र कल्याण डॉ अनुराग लिंडा ने गमछा और आदिवासी चित्र देकर कुलपति का स्वागत किया। कुलपति ने विद्यार्थियों और प्राध्यापकों के साथ आदिवासी पारंपरिक नृत्य किया और मांदर भी बजाया। कुलपति ने कहा कि करम पूजा प्रकृति की पूजा...