रांची, नवम्बर 18 -- रांची, वरीय संवाददाता। झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूजे) के मानव विज्ञान और जनजातीय अध्ययन विभाग (डीएटीएस) ने सामाजिक मानव विज्ञान में जीआईएस (भौगोलिक सूचना प्रणाली) के महत्व विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन मंगलवार को किया। मुख्य वक्ता जीआईएस विश्लेषक प्रो मुमु डे ने इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे भौगोलिक सूचना प्रणाली (जीआईएस) ने मानवविज्ञानियों द्वारा समुदायों, परिदृश्यों, सांस्कृतिक प्रतिमानों और सामाजिक परिवर्तन के अध्ययन के तरीके को बदल दिया है। उन्होंने बताया कि जीआईएस शोधकर्ताओं को स्थानिक संबंधों की कल्पना करने, जनसांख्यिकीय रुझानों का मानचित्रण करने और सामाजिक-सांस्कृतिक प्रक्रियाओं का अधिक सटीकता से विश्लेषण करने में सक्षम बनाता है। मौके पर प्रो रवींद्रनाथ शर्मा, प्रो सुचेता सेन चौधरी, डॉ रजनीकांत पांडे,...