रांची, अगस्त 8 -- रांची, विशेष संवाददाता। केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड (सीयूजे) रांची के गणित विभाग और सांख्यिकी विभाग ने मशीन लर्निंग में संख्यात्मक रैखिक बीजगणित विषय पर शुक्रवार को व्याख्यान का आयोजन किया। इंदौर आईआईटी में गणित विभाग के प्राध्यापक प्रो एसके शफीक अहमद ने गणित के कई रोचक तथ्यों पर चर्चा की। विशेष रूप से मैट्रिक्स डिकंपोजिशन तकनीक, सिंगुलर वैल्यू डिकंपोजिशन, ईगन वैल्यू और ईगन वेक्टर विश्लेषण जैसे विषयों को समझाया। कार्यक्रम में गणित विभाग विभागाध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार परिदा, डॉ रत्नेश कुमार मिश्रा, डॉ राजू कुम्हार, डॉ संतोष कुमार चौधरी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...