रांची, जनवरी 13 -- रांची, विशेष संवाददाता। सीयूजे के मानवशास्त्र एवं जनजातीय अध्ययन विभाग के शोधार्थी अमन हेम्ब्रम, हिंदी विभाग के शोधार्थी भुवनेश प्रधान और राजनीति विज्ञान एवं लोक प्रशासन विभाग के छात्र आशीष कुमार ने विकसित भारत यंग लीडरशिप कार्यक्रम में भाग लिया। मेरा युवा भारत पहल के तहत केंद्रीय युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय द्वारा दिल्ली में हुए आयोजन में अमन ने सतत व हरित विकास का दृष्टिकोण पेश कर आदिवासी जीवनशैली, परंपरा व ज्ञान को पेश किया। अमन के विचारों को संकलित पीपीटी स्लाइड्स में प्रमुखता से स्थान मिला। उन्हें देश के युवाओं का संकलित दृष्टिकोण साझा करने के लिए चुना गया। शोधार्थी भुवनेश प्रधान के विचारों को भी महिला नेतृत्व आधारित विकास: विकसित भारत की कुंजी विषयक प्रस्तुति में शामिल किया गया। इसमें सामाजिक सुरक्षा, राजनीतिक प्र...