रांची, दिसम्बर 7 -- रांची, विशेष संवाददाता। केंद्रीय विश्वविद्यालय, झारखंड (सीयूजे) में आयोजित आईसीएसएसआर-प्रायोजित क्षमता निर्माण कार्यक्रम (सीबीपी) में भाग ले रहे देशभर से आए प्रतिभागियों ने रविवार को रांची व आसपास के सांस्कृतिक और पर्यावरणीय रूप से महत्वपूर्ण स्थलों, विशेष रूप से पतरातू घाटी और हुंडरू फॉल्स का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस भ्रमण का उद्देश्य सामाजिक विज्ञान के शोध दृष्टिकोण से प्राकृतिक, सांस्कृतिक और सामुदायिक संदर्भों का प्रत्यक्ष अवलोकन करना था। पाठ्यक्रम निदेशक प्रो. तपन कुमार बसंतिया ने प्रतिभागियों को जिज्ञासा, अनुशासित अवलोकन और सांस्कृतिक संवेदनशीलता के साथ इस फील्ड विजिट में शामिल होने के लिए प्रेरित किया। नैक समन्वय कमेटी के अध्यक्ष प्रो. केबी पांडा, शिक्षा विभागाध्यक्ष प्रो. विमल किशोर और सह-पाठ्यक्रम निदेशक डॉ. सं...