रांची, नवम्बर 26 -- रांची, विशेष संवाददाता। झारखंड छात्र मोर्चा (जेसीएम) के निवर्तमान अध्यक्ष मनीष राणा की अध्यक्षता में बुधवार को सर्किट हाउस, सभागार में केंद्रीय विवि, झारखंड (सीयूजे) के छात्र-छात्राओं ने सदस्यता ली। नए सदस्यों ने विवि की समस्याओं को साझा किया। उन्हें आश्वस्त किया गया कि जल्द इन सभी समस्याओं को पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के समक्ष रखकर निदान करने की पहल की जाएगी। सीयूजे के पदाधिकारियों से मिलकर भी समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...