रांची, जुलाई 29 -- रांची, विशेष संवाददाता। सीयूजे के प्रो संजय कुमार समदर्शी को भारतीय मानक ब्यूरो के सोलर वॉटर हीटर मानक पुनर्मूल्यांकन विशेषज्ञ पैनल का संयोजक बनाया गया है। इस 8 सदस्यीय पैनल का कार्य सोलर वॉटर हीटर के पहले से मौजूद मानकों में आज की परिस्थिति के अनुसार और कम ऊर्जा की खपत में ज्यादा कारगर रूप से काम करने के लिए यंत्र के मानकों में बदलाव करना है। सोलर थर्मल फेडरेशन ऑफ इंडिया ने बीआईएस मानकों में बदलाव के लिए प्रस्ताव रखा है, जिसका मूल्यांकन यह विशेषज्ञ पैनल करेगी। प्रो समदर्शी किसी भी केंद्रीय विवि से एक मात्र प्रोफेसर हैं, जिन्हें इस टास्क फोर्स का सदस्य बनाया गया है। आठ सदस्यीय पैनल में प्रो संजय समदर्शी (सीयूजे), प्रो अनीश मोदी (आईआईटी, मुंबई), विक्रांत यादव (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सोलर एनर्जी), राजकुमार, (नवीन एवं नवीकरण...