रांची, जुलाई 18 -- रांची, विशेष संवाददाता। भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएसएसआर) की ओर से केंद्रीय विश्वविद्यालय, झारखंड (सीयूजे) के शिक्षा विभाग के प्राध्यापक- प्रो तपन कुमार बसंतिया को दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी और दो सप्ताह का क्षमता निर्माण कार्यक्रम (सीबीपी) आयोजित करने के लिए 11 लाख रुपये का अनुदान दिया गया है। राष्ट्रीय संगोष्ठी के आयोजन के लिए 3 लाख रुपये का अनुदान प्रदान किया गया है, जबकि क्षमता निर्माण कार्यक्रम के आयोजन के लिए 8 लाख रुपये का अनुदान प्रदान किया गया है। सीयूजे के अर्थशास्त्र एवं विकास अध्ययन विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ संहिता सुचारिता, क्षमता निर्माण कार्यक्रम की सह-निदेशक हैं। राष्ट्रीय संगोष्ठी का विषय है- राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के दृष्टिकोण के अनुसार शिक्षक और शिक्षक शिक्षा की पुनर्कल्पना: ...