रांची, दिसम्बर 8 -- रांची, विशेष संवाददाता। केंद्रीय विश्वविद्यालय, झारखंड (सीयूजे) को नैक मूल्यांकन में 'ए प्लस' मिलने पर सोमवार को कुलपति प्रो क्षिति भूषण दास ने विद्यार्थियों, शोधार्थियों, प्राध्यापकों, अधिकारियों व शिक्षेत्तर कर्मचारियों को संबोधित किया। उन्होंने सभी के प्रयास की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया। मौके पर नैक समन्वयन प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रो केबी पंडा, निदेशक आईक्यूएसी प्रो आरके डे और रजिस्ट्रार के कोसल राव मौजूद थे। कुलपति ने कहा कि ये खुशी की बात है कि सीयूजे को नैक में 'ए प्लस' मिला है और ये सभी के एकजुट और अथक प्रयास से संभव हुआ है जिसमें विद्यार्थियों ने सबसे ज्यादा योगदान दिया है। उन्होंने बताया कि सीयूजे के दूसरे फेज का कार्य मंत्रालय की ओर से मंजूर कर लिया गया है, जिससे विश्वविद्यालय अगले दो वर्ष में संपूर्ण रू...